Daesh NewsDarshAd

जमीन कब्ज़ाने के आरोप में बॉडीगार्ड के साथ पूर्व मंत्री गिरफ्तार...

News Image

Desk- बड़ी खबर बिहार के बक्सर से है जहां राज्य सरकार के पूर्व मंत्री छेदी राम को  जमीन कब्ज़ा करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पूर्व मंत्री के साथ दो बॉडीगार्ड और दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है.पुलिस ने पूर्व मंत्री की गाड़ी से राइफल और गोली भी बरामद किया है. राजपुर के बसंतपुर छावनी मैं यह कार्रवाई हुई है.

 पूरे मामले को लेकर SDPO धीरज कुमार ने बताया कि अंबुज चौबे और गणेश चौबे के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा है । इस बीच  अंबुज चौबे ने राजपुर थाना में शिकायत की कि उनकी जमीन को कुछ लोग जबरन हथियार के बल पर जोत रहे हैं। इस सूचना पर जो पुलिस मौके पर पहुंची तो स्कॉर्पियो सवार लोग वहां से भागने लगे,जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा कर स्कॉर्पियो को पकड़ लिया।फिर गाड़ी की तलाशी ली गई तो एक 57 गोली बरामद हुआ. उसके बाद स्कॉर्पियो में सवार पूर्व मंत्री छेदी राम  उनके दो बॉडीगार्ड, पूर्व मुखिया संजय राम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image