Breaking -बड़ी खबर मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह से जुडी हुई है. पटना हाई कोर्ट ने अनंत सिंह को दो अहम मामलों में बरी कर दिया गया है। अनंत कुमार सिंह को पटना के मॉल रोड स्थित आवास से इंसास राइफल मैगजीन और बुलेट प्रूफ जैकेट की कथित बरामदगी और नदवां स्थित पैतृक घर से एके 47, गोलियां और दो ग्रेनेड की कथित बरामदगी मामले में बरी कर दिया गया है।
बुधवार को पटना हाईकोर्ट के जस्टिस चंद्रशेखर झा ने मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को ए के 47 बरामदगी एवं एक अन्य केस में साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है । जस्टिस चंद्रशेखर झा की बेंच ने दोनों पक्षों के दलीलों को सुनते हुए ऑर्डर को रिज़र्व रखा था । अनंत सिंह को बरी होने के बाद समर्थकों एवं परिवारों में ख़ुशी की लहर है । समर्थकों का कहना है की न्याय की जीत हुई है । पूर्व विधायक अनंत सिंह पहले भी निर्दोष थे
वे साल 2016 से जेल में बंद थे। हालांकि, पूर्व विधायक अनंत सिंह को 5 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान 15 दिनों की पैरोल मिली थी। 5 साल में पहली बार उन्हें पैरोल दी गई थी। पैरोल उन्हें पुश्तैनी घर, जमीन और जायदाद के बंटवारे के लिए दी गई थी, पर इस दौरान अनंत सिंह ने मुंगेर के सांसद ललन सिंह को वोट देने के लिए समर्थकों को उत्साहित किया था.
निचली अदालत ने पूर्व विधायक अनंत सिंह को सजा सुनायी थी । सजावार होने के बाद अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह मोकामा से विधायक जीत दर्ज की थी ।