Gaya -STF और गया पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में कई हथियार के साथ पूर्व नक्सली को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में गुरुवार थाने के कठवारा गांव में हुई है.
इस सम्बन्ध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि गुरुआ के कठबारा गांव के एक घर मे हथियार छिपा कर रखा गया है। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम में एसटीएफ के अलावे गुरुआ थानाध्यक्ष को रखा गया। गठित टीम ने कठबारा गांव का रहने वाला पूर्व नक्सली वैधनाथ सिंह यादव के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में एसटीएफ की टीम ने एक कमरे में स्थित बेड में छिपा कर रखे बीस जिंदा कारतूस व छज्जा के ऊपर छिपा कर रखे एक रायफल बरामद की। रायफल में एक जिंदा कारतूस लोड मिला।
एसएसपी ने बताया कि बरामद रायफल को वर्ष 1997 में चंदौती थाना से नक्सलियों ने लूटा था। एसटीएफ की टीम ने छापेमारी के क्रम में पूर्व नक्सली वैधनाथ सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पूर्व नक्सली के ऊपर में चंदौती,गुरुआ,आमस थाना में पहले से एफआईआर दर्ज है। हथियार व जिन्दा कारतूस बरामद को ले गुरुआ थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
गया से मनीष की रिपोर्ट