Ranchi -बड़ी खबर झारखंड राजधानी रांची से है जहां जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में जेल में बंद रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है.
कोर्ट ने उन्हें चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में जमानत दे दी है.हालांकि वे जमानत मिलने के बाद भी वह अभी जेल से नहीं निकाल पाएंगे क्योंकि एक अन्य मामले में भी उनके खिलाफ मामला चल रहा है. इस मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी हाई कोर्ट से ही जमानत मिली थी.
बताते चलें कि जमीन घोटाले से जुड़े मामले में छवि रंजन को 4 मई 2023 को ईडी ने गिरफ्तार किया था. चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की बिक्री से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन ने झारखंड हाईकोर्ट में ज़मानत याचिका दायर की थी. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात आदेश सुरक्षित रख लिया था. बुधवार को अदालत ने फैसला सुनाते हुए छवि रंजन को जमानत दे दी है.