Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बांका में घर में घुसकर पूर्व सरपंच के पत्नी की निर्मम हत्या..

Former Sarpanch's wife brutally murdered inside her house in

Banka - बड़ी खबर बांका जिले से है जहां पूर्व सरपंच की पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी गई है इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

यह घटना बांका के बौंसी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गॉव में हुई है.पूर्व सरपंच स्व नंदलाल मंडल की 40 वर्षाय पत्नी नीलम देवी थी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है.


 मृत महिला के पड़ोसी ने बताया कि मृतका घर के रूम में सो रही थी और उसका बेटा छत पर सोने चला गया था,जब सुबह उठकर बेटा तो छत से नीचे आया तो देखा कि माँ जमीन पर पड़ी थी और खून से लथपथ थी, बेटा जोर जोर से चीखने और चिल्लाने लगा उसी दौरान हमलोग आये तो घटना की जानकारी बेटे से मिला।



बेटा ने बताया की मां को बोलकर छत पर सोने चला गया जब सुबह नीचे उतरा तो मां का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था. लगता है किसी ने माँ की हत्या कर घर में बक्सा तोड़कर सोना चाँदी की कुछ सामान निकाले हैं । बेटे ने बताया कि हम लोग की तो किसी से दुश्मनी भी नहीं है। इस घटना के बाद बेटा और अन्य रिश्तेदारों में कोहराम मचा हुआ है।फिलहाल घटना की जानकारी होने पर बौंसी पुलिस घटनास्थल पहुँचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है।


 बोसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है.

 एसडीपीओ ने बताया कि FSL टीम आने के बाद जाँच किया जायेगा साथ ही परिजन को आवेदन देंगे उसी पर केस दर्ज किया जाएगा।

 बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp