Join Us On WhatsApp

बिहार में चुनाव प्रचार के लिए आये UP के पूर्व विधायक को जाना पड़ा जेल, ये है मामला...

बिहार में चुनाव प्रचार के लिए आये UP के पूर्व विधायक को जाना पड़ा जेल, ये है मामला...

Former UP MLA who came to Bihar for election campaign had to
बिहार में चुनाव प्रचार के लिए आये UP के पूर्व विधायक को जाना पड़ा जेल, ये है मामला...- फोटो : Darsh News

पश्चिम चंपारण: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पटना से लेकर दिल्ली तक के नेता बिहार का दौरा का रहे हैं लेकिन इस चुनावी दौरा में आने के दौरान उत्तर प्रदेश के एक पूर्व विधायक को जेल जाना पड़ गया। पूर्व विधायक और उनके चालक को पश्चिमी चंपारण के नौतन थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद शनिवार को उन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया वहीं पुलिस ने उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया। पूर्व विधायक अपनी गाड़ी से चुनाव प्रचार करने के लिए बेतिया जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।

दरअसल बिहार में चुनाव को लेकर नौतन के मंगलपुर चेकपोस्ट के समीप शुक्रवार की शाम मजिस्ट्रेट की देखरेख में एसएसबी और स्थानीय थाना की पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कार की जब जांच की गई तो ड्राईवर की सीट के बगल में एक बैग से तीन कैन बियर बरामद हुई। पूछताछ में कार सवार व्यक्ति ने अपनी पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिलांतर्गत बल्थरा रोड विधानसभा के भाजपा से पूर्व विधायक धनंजय कनौजिया ने के रूप में बताई। गाड़ी से बियर बरामद होने के बाद पुलिस ने उनकी कार जब्त कर ली और उन्हें भी थाना ले आई।

यह भी पढ़ें    -    25 लाख रूपये की साइबर ठगी का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके रिटायर्ड प्रोफेसर, थाना में पहुंचते ही आ गया...

थाना में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत पूर्व विधायक के विरुद्ध मामला दर्ज कर शनिवार को उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहाँ से पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक बेतिया में NDA उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जा रहे थे। शराबबंदी वाले बिहार में बियर ले कर आने की वजह से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें    -    काफी देर तक नहीं पहुंचे तो महिलाओं का टूट गया सब्र, सर पर उठाया कुर्सी और...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp