Daesh NewsDarshAd

पर्यवेक्षण गृह से चार बच्चे फरार,रात्रि प्रहरी और कर्मी को बनाया बंधक..

News Image

DESK -खबर मुंगेर से है, जहां पर्यवेक्षण गृह से चार बच्चे फरार हो गए हैं. रात्रि प्रहरी और गृह के कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए दीवार फांदकर फरार हो गए.
इस मामले में अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह ने कोतवाली थाना में लिखित आवेदन दिया है.इसके अनुसार दोनों को बंधक बनाकर मेन गेट का ताला खोला और फिर परिसर की दीवार फांदकर फरार हो गए.  पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत किला परिसर स्थित पर्यवेक्षण गृह का है. जहां बीती रात रविवार को चार लड़कों के द्वारा बाथरुम जाने के बहाने गेट खुलवा कर पहले तो ड्यूटी में तैनात नाइट गार्ड संजय कुमार पर हमला कर दिया. उसके हाथ-पैर और मुंह को बांध कर बाथरुम में बंद कर दिया. उससे गेट का चाभी लेते हुए कार्यालय में उपस्थित गृह पिता अधिकलाल को कार्यालय में बंद कर दिया. बाद चारों बच्चे गेट खोलने के बाद पर्यवेक्षण गृह परिसर का दीवार फांदकर फरार हो गए.

हल्ला होने पर दोनों बंधकों को कमरा खोल कर बाहर निकाला गया औ घायल रात्रि प्रहरी को  इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती करवाया गया.वहीं शिकायत के बाद पुलिस चारो बच्चों क़ो खोजने में जुटी हैं.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image