Join Us On WhatsApp
BISTRO57

शादी समारोह में शामिल होने आए चार बच्चे डूबे..

Four children who had come to attend a wedding ceremony drow

DESK- शादी समारोह की खुशी में शामिल होने आए एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.. इस परिवार के चार बच्चे नहाने के दौरान नदी में डूब गए. इसमें से तीन का शव नदी से बाहर निकाल लिया गया है जबकि चौथे की खोजबीन जारी है.

 यह घटना पूर्वी चम्पारण जिले के  अरेराज के गोविंदगंज थाना इलाके में सरेया गांव की है.मिली जानकारी के अनुसार इस गांव में 9 मई को शादी समारोह था।शादी के बाद अधिकांश रिश्तेदार अपने घरों को लौट गए और कुछ यहीं रुक गए।ये लोग गंडक नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान ने चार बच्चे नदी में डूब गए. इसमें तीन सवालों को अभी तक निकल जा चुका है जबकि चौथे की तलाश की जा रही है. मृतकों में बिहार के साथ ही यूपी के लिए रहने वाले बच्चे भी हैं जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ आए थे. मृतकों की पहचान गोविंदगंज के सरेया गांव निवासी शिबू कुमारी, सुगौली के सेनवरिया गांव के मुरारी कुमार, और यूपी के कुशीनगर के तरैया की रहने वाली आशा कुमारी के रूप में हुई है। आशा का सात साल का भाई शिवम अभी लापता है।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp