Patna- पटना के बाढ़ के एक ही मोहल्ले के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, इसके बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
दरअसल 4 की मौत नवनिर्मित सेफ्टी टैंक में दम घुटने की वजह से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ थाना क्षेत्र के पुराई बाग में नवनिर्मित शौचालय टंकी का सेंटरिग खोलने के लिए चार मजदूर बिट्टू कुमार, भुना कुमार , पवन कुमार और जोगन कुमार अंदर गए हुए थे. इस दौरान एक के बाद एक सभी अंदर फंसते चले गए.इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया गया, तब तक सांस फूलने की वजह से चारों की मौत हो गई थी. रेसिपी के बाद इन सभी को अस्पताल भेजा गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही बाढ़ के एसडीएम शुभम कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने चारों मजदूरों के मौत की पुष्टि की है.