लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे फेज में वोटिंग हो रही है. लेकिन, इससे पहले बड़ी खबर निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को लेकर सामने आ गई है. दरअसल, पप्पू यादव के 4 समर्थक डमी ईवीएम और थार गाड़ी के साथ पकड़े गए. जिसके कारण सियासत में गजब का भूचाल मच गया है. बता दें कि, जिन 5 सोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है, उनमें पूर्णिया भी शामिल है. जहां से पप्पू यादव निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वहीं, वोटिंग से पहले ही बड़ा एक्शन ले लिया गया है.
वहीं, इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, देर रात में निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कुछ समर्थक थार गाड़ी के साथ घूम-घूम कर प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने वाहन जांच के दौरान रात में प्रचार करते हुए चार समर्थकों को डमी ईवीएम के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही थार गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है. बता दें कि, यह मामला सहायक खजांची थाना क्षेत्र का है.
याद दिला दें कि, दूसरे चरण में होने वाले वोटिंग को लेकर पूर्णिया लोकसभा अंतर्गत चुनावी प्रचार बुधवार शाम 5 बजे ही थम गया था. लेकिन जो खबर सामने आई उसकी माने तो, पूर्णिया लोक सभा अंतर्गत कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में बिना अनुमति के ही पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ घूम रहे थे. साथ ही पप्पू यादव जिस गाड़ी से कोढ़ा में घूमते पाए गए, उन्हें चलाने की अनुमति भी नहीं दी गई थी. तो वहीं अब बड़ा मामला सामने आ गया है.