Join Us On WhatsApp

सासाराम में स्कूल से लौट रही चार छात्रा नहर में डूबी..

Four students returning from school drowned in a canal in Sa

Sasaram-बड़ी खबर सासाराम से है,जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुआं गांव के पास नहर में चार बच्चियों डूब गई है। इसके बाद धुंआ गांव में कोहराम मच गया है। डूबने वाले बच्चियों में सभी कक्षा -- 7 तथा 8 की छात्रा है। 

बताया जाता है कि मुन्ना सिंह की दो पुत्री बिट्टू कुमारी तथा बिपाशा कुमारी, पूर्णमासी सिंह की एक पुत्री पूजा कुमारी तथा धनजीत सिंह की पुत्री रिमझिम कुमारी मध्य विद्यालय मोहदीगंज से जब लौटी तो उसके बाद गांव पहुंचने पर नहर के पानी में हाथ-पांव धोने लगी। इसी दौरान पांव फिसलने से यह हादसा हुआ है। बताया जाता है कि पास हीं एक बुजुर्ग चरवाहा ने जब शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हुए। तब तक एक दूसरे के बचाने के सिलसिले में चारों बच्चियों डूब गई। मौके पर पुलिस पहुंची हुई है। लेकिन फिलहाल रेस्क्यू काम शुरू नहीं हुआ है। नहर के पानी को रोक दिया गया है। संभवत: अब सुबह में रेस्क्यू  शुरू होगी। मौके पर काफी लोग इकट्ठा है। बता दे की चारों बच्चियों के चप्पल तथा कलम नहर किनारे ही मिली है। सभी मध्य विद्यालय मोहद्दीगंज की छात्रा थी।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp