Join Us On WhatsApp

जालसाजों ने ACS एस. सिद्धार्थ के नाम से गर्मी छुट्टी को लेकर फर्जी आदेश जारी किया, FIR दर्ज..

Fraudsters issued fake order regarding summer vacation in th

Patna:- बिहार के शिक्षा विभाग में के अपर मुख्य सचिव (ACS) एस सिद्धार्थ के नाम से फर्जी लेटर भी जारी होने लगे हैं. हाल ही में एक लेटर शिक्षा विभाग की तरफ से जारी हुआ था जिसमें ACS ए. सिद्धार्थ का हस्ताक्षर था और उसमें गर्मी छुट्टी के दौरान शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था का आदेश जारी किया गया था, इस पत्र को शिक्षा विभाग ने फर्जी करार देते हुए एफआईआर दर्ज कराया है.

इस संबंध में शिक्षा विभाग के शाखा प्रभारी निरंजन कुमार द्वारा पटना के सचिवालय थाना में लिखित शिकायत की गई है और फिर दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

 हालांकि यह फर्जी पत्र जारी होते समय ही लोगों को इस पर शक होने लगा था क्योंकि इसका फोंट अलग था और फिर सिद्धार्थ का हस्ताक्षर भी अलग तरीके से था.

फर्जी पत्र-



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp