एक ओर जहां केंद्र सरकार ने घरेलु एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में छूट देकर लोगों को रक्षा बंधन के मौके पर ख़ास उपहार दिया है. वहीं दूसरी ओर बिहार में नीतीश सरकार ने रक्षा बंधन पर महिलाओं और छात्राओं को खास तोहफा दिया है.
दरअसल, रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं व छात्राओं के लिए सरकारी बस की सुविधा मुफ्त रहेगी. आईये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
महिलाओं और छात्रों को बस से मुफ्त यात्रा
वैसे तो रक्षा बंधन कब है? इस बात को लेकर लोगों में काफी कन्फ्यूजन है, लेकिन बिहार सरकार की ओर से 31 अगस्त को रक्षाबन्धन का अवकाश घोसित किया गया है. ऐसे में 31 अगस्त के दिन ही सुबह 7 बजे से रात के 8.30 बजे तक महिलाओं और छात्रों को बस से यात्रा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा.