Join Us On WhatsApp
BISTRO57

समस्तीपुर में दोस्त पर लगा हत्या का आरोप, परिजनों का हंगामा

Friend murdered a man in Samastipur, family members created

Samastipur - समस्तीपुर में दोस्त पर ही गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा है. घटना जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के गोनवाड़ा ग्राम का है.मृतक की पहचान संतोष सदा के रूप में किया गया है. गांव के ही अशोक सदा पर हत्या का आरोप लगा है.


 मृतक के परिजनों ने बताया कि ठीकेदार के पास बाहर जाने के लिए रुपया लाने क़े लिए अशोक संतोष को ले गया था..और अशोक उसे पेटफोरो में छोर कर घर बाइक ले कर चला आया तथा आज सुबह में संतोष सदा का शव पेटफोरा से  लेकर गोनवाड़ा पहुंचा दिया ।

 मृतक के परिजनों का आक्रोश को देखते ही आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया ।मृतक के परिजनों का आरोप है की अशोक सदा ने ही संतोष को बांधकर गला दबा कर हत्या कर दिया है ये लोग हत्यारे को सजा दिए जाने की मांग कर रहे।

वही घटना की जानकारी मिलते ही सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी विशाल सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.तथा उक्त घटना की छानबीन क़े लिए रोसड़ा के एसडीपीओ सोनल कुमारी भी पहुंचकर छानबीन की 


 समस्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp