मुजफ्फरपुर: प्यार मोहब्बत में अक्सर लोग एक दूसरे के लिए जान देते हैं तो कुछ लोगों की इश्क रंग भी लाते हैं और वे जीवन भर के लिए एक दूसरे के हो जाते हैं। हालांकि कभी इसके लिए प्रेमी जोड़े की रजामंदी होती है तो कभी उनकी शादी करा दी जाती है। ऐसा ही मामला सामने आया है मुजफ्फरपुर से जहां इंस्टाग्राम से हुई मोहब्बत को पंचायत ने शादी के अंजाम तक पहुंचा दिया। दरअसल मुजफ्फरपुर के जैतपुर के मोनू और सोनी इंस्टाग्राम से एक दूसरे के करीब आए और उनकी रील लाइफ दोस्ती कब मोहब्बत बन गई पता ही नहीं चला। फिर दोनों छुपकर एक दूसरे से मिलने भी लगे।
इसी मुलाकात के दौरान दोनों को लोगों ने पकड़ लिया और फिर मामला पंचायती तक जा पहुंचा जिसके बाद पंचायत ने दोनों की शादी करवाने का फैसला सुनाया। पंचायत के फैसले के बाद वहीं पर ग्रामीणों के समक्ष दोनों की शादी कराई गई। अब “इंस्टा चैट से शादी तक” वाली यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग मज़ाक में कह रहे हैं—“ये है असली रील-लाइफ़ लव स्टोरी।”