Banka :खबर बिहार के बांका से है जहां फल बेचने वाले की बेटी ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF )में कॉस्टेबल बनकर देश की सुरक्षा में लगी है. नौकरी ज्वाइन करने के बाद घर लौटी इस बेटी का भविष्य तरीके से स्वागत और अभिनंदन किया गया.
बांका जिला के अमरपुर नगर पंचायत की वार्ड -8 के एक फल विक्रेता की बेटी ने अपने परिवार के साथ प्रखंड का भी नाम रोशन किया है।संघर्ष की बदौलत मुकाम हासिल करने वाली रिया कुमारी का कहना है की प्रथम बार में ही मैंने यह नौकरी लिया है।पिता मुझे कड़ी मेहनत करके पढाये है, साथ ही बारिश एवं धूप में भी दुकान चलाकर मुझे पढ़ाया मेरा फॅमिली बैकग्राउंड मिडिल क्लास है,मेरी पढ़ाई बारवी तक हुई है, अभी ग्रेजुएशन अभी चल रहा है,पढ़ाई के साथ साथ फिजिकल की तैयारी करने के लिए भगालपुर गए थे। गॉव आने पर सभी लोगों के स्वागत करने पर काफी अच्छा लग रहा है। मैं अभी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कॉस्टेबल जॉइनिंग की हूं .
रिया ने बताया कि इस सफलता के लिए आर्थिक परेशानियों के साथ कई अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था. इस दौरान माता-पिता लगातार हौसला देते रहे, जिसके बाद यह सफलता मिली है. रिया का कहना है कि परिवार में सभी लोग काम करते हैं, तब जाकर गुजारा होता है. पढ़ाई के लिए परिवार के सभी सदस्यों ने मदद की. इसलिए उनकी यह सफलता केवल अकेले की नहीं बल्कि, पूरे परिवार के सामूहिक प्रयासों का का फल है.
माँ ने बताया की बड़ी बेटी रिया कुमारी का चयन बीएसएफ में हुआ,रिया तीन भाई बहन है दो छोटे भाई पीयूष और आयुष है जो अंडर मैट्रिक की पढ़ाई कर रहे हैं भाई बहनों में सबसे बड़ी है और अपने हुनर से 1 साल पहले ,पहले ही प्रयास में बीएसएफ में सिलेक्शन हुआ था। मगर जब ट्रेनिंग लेकर अपने मोहल्ला वापस लौटी तो घर और मोहल्ला के लोगों ने अपने मोहल्ले की बेटी पर फक्र जताते हुए बैंड बाजा के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया. यह पलों के लिए भी काफी भाव विभोर करने वाला है.
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट