Join Us On WhatsApp

फुकरे 3 को दर्शकों से मिल रहा भरपूर प्यार, द वैक्सीन वॉर को छोड़ा पीछे

Fukrey 3 is getting a lot of love from the audience, leaving

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों फुकरे 3 राज कर रही है. मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. बता दें कि, फुकरे पार्ट 1 और फुकरे पार्ट 2 को भी दर्शकों ने खूब सराहा था. वहीं, अब फुकरे 3 भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही. कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म सिनेमाघरों पर 28 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म को ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत मिली थी. जिसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि, फुकरे 3 वीकेंड तक अच्छा खासा कलेक्शन कर लेगी. 

अली फजल नहीं हैं फिल्म का हिस्सा 

बता दें कि, फुकरे 3 में पहली दो फिल्मों की स्टारकास्ट नजर आई है. बस अली फजल इस बार फिल्म का हिस्सा नहीं है. लेकिन, उनका कैमियो है जो लोगों को उनके किरदार की कमी खलने नहीं देता है. फुकरे 3 में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, मंजोत सिंह और ऋचा चड्ढा लीड रोल में नजर आए हैं. फुकरे 3 ने वीकडे होने पर भी शुक्रवार को अच्छा कलेक्शन किया है. ओपनिंग डे पर फिल्म 8.82 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

द वैक्सीन वॉर को पछाड़ा 

रिपोर्ट्स की माने तो, फुकरे 3 ने दूसरे दिन करीब 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 16.32 करोड़ हो जाएगा. फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है और 35-40 करोड़ का बिजनेस पहले वीकेंड तक कर लेगी. वहीं, फुकरे 3 का विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर से क्लैश हुआ है. लेकिन, द वैक्सीन वॉर को फुकरे 3 ने बहुत पीछे छोड़ दिया है. द वैक्सीन वॉर ने पहले दिन करीब 1.3 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन ये कमाई काफी गिर गई है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp