बिहार की राजधानी पटना में 22 और 23 जून को जी- 20 की बैठक होने वाली है ,इस बैठक की तैयारियों की समीक्षा मुख्या सचिव आमिर सुबहानी द्वारा की गई , इस बैठक में विदेशों से भी कई मेहमानों के आने की खबरें है जिनके स्वागत को लेकर राजधानी पटना के साथ-साथ उन सभी जिलों को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है जहां विभिन्न देशों से प्रतिनिधि भ्रमण करने आने वाले हैं .
मुख्य सचिव द्वारा ये साफ तौर पर आदेश दिया जा चुका है की इस बैठक को लेकर कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए ,खबरों की माने तो बैठक में आये विभिन्न देशों के प्रतिनिधि कम से कम पांच दिनों तक बिहार में रहेंगे ,साथ हीं बिहार की विरासत और संस्कृति को करीब से जानने के लिए राजगीर और गया का भी भ्रमण करेंगे.
बता दे की जिन होटलों में जी-20 सम्मेलन में आने वाले अतिथि रुकेंगे वो सभी होटल सभी प्रकार की सुविधाओं से परिपूर्ण होंगी, खाने-पीने से लेकर डॉक्टर-नर्स सभी की तैनाती की गई है ,वही बढती गर्मी और बदलते मौसम को ध्यान को रखते हुए कुछ अस्पतालों में आपात परिस्तिथि को ध्यान में रखते हुए कुछ बेड्स भी रिज़र्व किये गए हैं .