अंतरिक्ष में नए मिशन गगनयान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जहां कुल चार यात्रियों के नाम को फाइनल कर लिया गया है .बता दे की ये वही चार लोग होंगे जिन्हें कुछ समय के लिए निम्न कक्षा में अंतरिक्ष ले लाने की तैयारी की जा रही है .इस कड़ी में आज पीएम मोदी केरल के तिरुवनंतपुरम स्तिथ इसरो के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का दौरा करने पहुंचे , इस दौरे के बाद पीएम ने ट्राइसोनिक विंड टनल प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया है.बता दे की यह भारत का पहला अंतरिक्ष मिशन होगा जिसके तहत अंतरिक्ष में यात्रियों को कुछ समय के लिए भेजा जाएगा .वही जिन चार लोगों के नाम की घोषणा हुई है उसमे प्रशांत बाल कृष्णन नायर ,अंगद प्रताप ,अजीत कृष्णन शुभांशु शुक्ला शामिल हैं.इन चारों नामों की घोषणा पीएम मोदी द्वारा की गई और इनको अभिनंदन करते हुए PM ने कहा की "हम सभी आज एक ऐतिहासिक सफर के साक्षी बन रहे हैं. अब से कुछ देर पहले देश पहली बार अपने 4 गगनयान यात्रियों से परिचित हुआ है.वही पीएम मोदी ने कहा की ये सिर्फ 4 नाम और 4 इंसान नहीं हैं, ये 140 करोड़ aspirations को स्पेस में ले जाने वाली 4 शक्तियां हैं.बताते चले की गगनयान मिशन को 2025 में लॉंच किया जाना है .उसके बाद वापसी के समय इन सभी को दो से तीन दिन अंतरिक्ष में रखने के बाद सुरक्षित वापस हिंद महासागर में समुद्र के भीतर उतारा जाएगा.