Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जब विदेश मंत्री जयशंकर अपना वोट देने दूसरे बूथ पहुंच गए

Gajab Foreign Minister Jaishankar does not know the location

DESK- भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को विश्व में होने वाली हर एक तरह की राजनीतिक घटना की जानकारी रहती है पर हैरत की बात है कि उन्हें अपने वोटिंग बूथ की जानकारी नहीं है. इस वजह से हुए आज सुबह मतदान करने दूसरे बूथ पर पहुंच गए और कतर में खड़े हो गए. करीब 20 मिनट तक वह कतार में रहे लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि इस भूत पर तो उनकी वोटिंग ही नहीं है. उन्हें वोट देने के लिए किसी और बूथ पर जाना है.



 बताते चले कि चुनाव के छठे चरण में आज दिल्ली के सभी सात लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. आज कहीं भी VVIP ने अपने मत का प्रयोग किया है. इसमें राहुल और सोनिया गांधी जैसी  हस्ती भी शामिल है. देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी दिल्ली के मतदाता है.उनका वोट निर्वाचन क्षेत्र 04 के बूथ नंबर 53 पर है, पर आज वे गलती से तुगलक लेन के अटल आदर्श स्कूल में मतदान के लिए पहुंच गए.इतना ही नहीं 20 मिनट तक उन्होंने वहां पर इंतजार भी किया। फिर अधिकारियों ने जयशंकर को बताया कि उनका नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं है। इसके बाद उन्हें मालूम चला कि वे गलत मतदान केंद्र पर पहुंच गए है. इसके बाद वह अपने आवास लौट आए और फिर  निर्धारित मतदान केंद्र पर जाकर वोटिंग की. देश के विदेश मंत्री के साथ हुई हुआ ऐसा वाकया चर्चा का विषय बना हुआ है 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp