Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अंधविश्वास का खेल: व्यापार में घाटा लगा तो बेटे ने अपने तांत्रिक मां की कर दी हत्या

Game of superstition: When the business suffered losses, the

Jahanabad -मां बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए एक युवक ने अपने मां की ही हत्या कर दी.इस पूरे मामले से जब पुलिस ने परदा उठाया तो लोग सन्न्न रह गए ।

दरअसल 11 अगस्त को जिले के काको बाजार में 70 वर्षीय मानो देवी नामक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.इस मामले में पुलिस ने प्राथमिककी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई थी।

 प्रशिक्षु डीएसपी संगीता कुमारी ने इस घटना का उद्भेदन करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व बाजार में अकेली सोई हुई महिला को हत्या कर दिया गया था ।पुलिस से अपने स्तर से जांच करने लगी जांच के क्रम में मृतक का छोटा बेटा अरविंद साव द्वारा अपनी मां की हत्या किया गया। हत्या का कारण अंधविश्वास बतलाया.आरोपी पुत्र ने कहा कि मेरी माता भूत प्रेत का काम  करती थी जिसके कारण मेरे व्यापार में काफी घाटा हो रहा था। इसी के कारण धारदार हथियार से इसकी हत्या कर दी.

 इधर हत्या में उपयोग में लाने जाने वाला हथौड़ी चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है । लेकिन जैसे ही इस कांड का उद्वेदन पुलिस ने किया पूरे इलाके में इस बात की चर्चा होने लगी की मां की हत्या के बाद वही बेटा चिता जलाने में शामिल हुआ और वही हत्यारा निकला.

 जिस समय घटना घटी थी वह बेटा घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी मां के लिए विलाप कर रहा था। लेकिन आसपास के लोगों को यह बात हजम नहीं हो रहा है कि जिस तरह से अंधविश्वास में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या की है इससे पूरा समाज कलंकित हुआ है।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp