Join Us On WhatsApp
BISTRO57

घड़ियाल से गंडक नदी हुआ गुलजार, जानें कौन कर रहा है प्रयास..

Gandak river is blooming, know who is making efforts

BETTIAH-बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के वाल्मिकीनगर टाईगर रिजर्व से गुजरती  गंडक नदी मे अंडे से निकली 160 नवजात घड़ियाल के बच्चे को छोड़ा गया.वर्ष 2013 मे गंडक घड़ियाल रिकवरी प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी | तब से अबतक 600 से ज्यादा घड़ियाल के बच्चो से गंडक नदी गुलजार हुआ है |

 विगत तीन माह से गंडक नदी किनारे 6 जगहो पर घड़ियाल के अंडो का संरक्षण किया जा रहा था जिसके बाद उनका वाईल्ड लाईफ ऑफ इंडिया और वन विभाग द्वारा सफलता पूर्वक हेचरी कराया गया और फिर बच्चे निकलने के बाद उन्हे गंडक नदी मे छोड दिया गया | 

इस संबध मे वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के क्षेत्रीय निदेशक डॉ॰ नेशामणी के ने बताया कि घड़ियाल संरक्षण के लिए 2016 से काम हो रहा है | अभी वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के गंडक नदी के किनारे कुल पाँच जगहो पर मादा घड़ियाल ने अंडा दी थी जिसका की सफलता पूर्वक हेंचिंग कराया गया था | जिसमे इस वर्ष 127 नवजात घड़ियाल निकले जिसको गंडक नदी मे छोड़ा गया | 

उन्होने यह भी बताया कि भारत सरकार का डीडव्लूएच योजना के तहत इसका सर्वेक्षण भी कराया गया है | जिसमे घड़ियाल के संरक्षण पर बहुत ही अच्छा कार्य कराया जा रहा है | प॰चंपारण के गंडक नदी मे घड़ियाल की संख्या काफी बढ़ी है क्योंकि यहां इसको काफी ज्यादा प्रोटेक्शन दिया जा रहा है | यहा से घड़ियाल मुभ करते हुए गंगा नदी मे भी जा रहा है साथ ही पड़ोसी देश नेपाल मे भी | यहा के गंडक नदी मे घड़ियाल के अलावा डोलफ़ीन ,अन्य जलीय जीव जन्तु की संख्या मे भी ईजाफ़ा हुआ है.

 

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp