Desk - सेना और अर्धसैनिक जवान का फर्जी कार्ड बनाकर निजी फर्म में गार्ड की नौकरी दिलाने वाला रैकेट सक्रिय है। इसका खुलासा मुजफ्फरपुर में बिहार STF ने किया है. अभी तक तीनो गार्ड को हथियार के साथ पकड़ा गया है.इन सभी का हथियार का लाइसेंस भी फ़र्ज़ी है.ये लोग पूर्व सैनिक बताकर गार्ड की नौकरी कर रहे थे।
STF ने जिन तीन गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की है, उनमे भोजपुर के मुन्ना राय के पास से बीएसएफ का फर्जी कार्ड जब्त किया गया है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि बिहार में कई जिलों में फर्जी कार्ड पर लोग गार्ड की नौकरी कर रहे हैं।वहीं दूसरा रोहतास जिले के काराकाट थाना के रघुनाथपुर निवासी आलोक मिश्रा उर्फ टंडुल मिश्रा और कछवा थाना के मंगराव निवासी धनंजय चौबे है.
इस मामले में मुजफ्फरपुर के एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा ने बताया कि बिहार एसटीएफ ने भोजपुर के मनोज यादव को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ में फर्जी लाइसेंस पर अवैध हथियार कई लोगों को दिए जाने की बात सामने आई। गिरफ्तारी के बाद बीएसएफ का फर्जी कार्ड भी जब्त किया गया है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है.