Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बड़े ब्रांड के नकली सामान बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़..

Gang selling fake products of big brands busted

GAYA-बिहार के गया में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली प्रोडक्ट बना कर कम मार्जिन पर बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड किया गया है। दरअसल, ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विष्णु बिहार कॉलोनी वार्ड नंबर 53 स्थित अखिलेश कुमार के मकान में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा है।

जहां से बड़े-बड़े ब्रांड्स के लाखों रुपयों का नकली माल बरामद की है। जिसमें डेटॉल (DETTOL), फ्लेक्सिक्विक(FLEXIKWIK)हिमालय बेबी वॉश (HIMALAYA BABY WASH), केटोकिप शैंपू, (KETOKIP SHAMPOO) नाइसिल पाउडर (NYCIL POWDER), नवरत्न तेल, प्रोटीन एक्स, सेरेलैक समेत कई कंपनियों के नकली प्रोडक्ट बरामद की गई है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम और मुफस्सिल थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से इस छापेमारी को अंजाम दिया है।

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर सैय्यद मुस्तुफा हुसैन ने बताया कि ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की टीम पिछले 6 महीने से अखिलेश कुमार के मकान और गोदाम पर नजर रखे हुई थी। गया समेत आस-पास के इलाके जैसे जहानाबाद, मखदुमपुर, टेकारी जैसे बड़े बड़े मार्केट्स में बड़े पैमाने पर बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट्स 50 परसेंट मार्जिन पर बेचे जाने के साथ अखिलेश कुमार मोटी कमाई कर रहा था। जिसके बाद ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने मुफस्सिल थाने को इसकी सूचना दी।

जिसके बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस टीम के साथ अखिलेश कुमार के मकान और गोदाम पर ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने छापा मारा। जिसमें मौके से अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में अखिलेश कुमार ने कबूला है कि गया समेत आस पास के इलाकों में बड़े बड़े ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट्स बेचा करता था और मोटा पैसा कमाता था।


बताते चलें कि छापेमारी के दौरान ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और मुफस्सिल थाने के द्वारा बरामद की गई नकली दवाईयों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने मौके से बरामद लाखों की नकली प्रोडक्ट्स को जब्त कर थाने ले गई है। वहीं पुलिस की गिरफ्त में अखिलेश कुमार से पूछताछ जारी है और उसके गिरोह के और नकलचियों के बारे में पुलिस जानकारी निकालने की कोशिश में लगी हुई है।

गया से मनीष की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp