Daesh NewsDarshAd

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर राशि की निकासी करने वाले गिरोह का खुलासा

News Image

SAHARSA:-श्रम कार्डधारी का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर एवं नॉमिनी बदलवाकर फर्जी निकासी का खुलासा  साइबर पुलिस ने किया है.  गिरोह में शामिल दो साइबर फ़्रॉड को गिरफ्तार किया गया है और भारी संख्या में मृत्यु प्रमाणपत्र,श्रम कार्ड ,डेबिट कार्ड,आधार कार्ड,पैन कार्ड,पासबुक,चेकबुक सहित कई अन्य आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट के अलावे एक लाख से ज्यादा नकद राशि बरामद किया है ।यह कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र के कादिर चौक के पास हुई है.

साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि साइबर फ़्रॉड श्रम कार्डधारियों के निधन के पश्चात श्रम विभाग द्वारा प्रत्येक मृतक के आश्रितों को मिलने वाला दो लाख के लिये लाभुकों को प्रलोभित कर फर्जी कागजात बनवाकर एवं आश्रितों का नाम बदलवाकर अवैध निकासी का कार्य बदस्तूर महीनों से किया जा रहा था। और इसके लिए साइबर फ्रॉड श्रम कार्डधारियों का फर्जी बैंक पासबुक,चेकबुक,डेबिट कार्ड बनवाकर उसका उपयोग रुपैये का अवैध निकासी में करता था बदले में मृतक श्रम कार्डधारी के आश्रितों को कुछ राशि देकर शेष खुद रख लेता था। इस बावत  साइबर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के कादिर चौक के पास मृत श्रम कार्डधारियों का फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर एवं नॉमिनी का नाम बदलवाकर फर्जी निकासी का कार्य महीनों से चल रहा है। इसी सूचना के आधार पर साइबर एवं सदर थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर दो साइबर फ़्रॉड को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध कागजात एवं नकद राशि बरामद कर एक बड़े स्कैंडल का खुलासा करते हुए गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की है.

 सहरसा से नीरज कुमार की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image