Bhagalpur : भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से सुल्तानगंज के हालात चिंताजनक हो गए हैं। बाढ़ का पानी नमामि गंगे घाट को पूरी तरह से डुबो चुका है, जिसके कारण प्रशासन को सुरक्षा के मद्देनज़र घाट पर स्नान और प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगानी पड़ी है।
क्या हैं वर्तमान हालात?
घाट पर प्रतिबंध: जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए नमामि गंगे घाट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। गंगा स्नान के लिए अब सिर्फ अजगैबीनाथ घाट का ही उपयोग किया जा रहा है, जहाँ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
व्यापार पर मार: बाढ़ के पानी ने घाट किनारे स्थित दुकानों और बाजारों को अपनी चपेट में ले लिया है। दुकानों में 3 से 4 फीट पानी भर गया है, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और उनका कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है।
स्वास्थ्य का खतरा: जलभराव की वजह से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। दूषित पानी घरों और दुकानों में घुसने से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
प्रशासन की अपील
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहें और गंगा स्नान से फिलहाल परहेज करें। राहत और बचाव दल लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/PM-Awas-Yojana-PM-Awas-Yojana-ke-2000-se-adhik-labharthiyon-ko-notice-jaari-ab-labhukon-ki-khair-nahi-625041