Desk - झारखंड के गढ़वा जिले की पुलिस को नशा के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। एसपी दीपक पाण्डेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाने की पुलिस ने मोहपी रोड से एक स्विफ्ट कार से तीन तस्कर को गिरफ्तार की है उनके पास से 24 लाख रूपए के एक सौ बीस ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है।
इस संबंध में एसपी दीपक पाण्डेय ने कहा कि एक गुप्त सूचना मिली थी की गढ़वा के तीन युवक ब्राउन शुगर लेने बिहार के सासाराम गए हुए है इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व मे एक टीम बनाकर पुलिस ने उसके आने वाले लोकेशन पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर सदर थाना क्षेत्र के मोहपी गाँव से एक स्विफ्ट को रोककर उसमे से तीन युवकों को पकड़ कार की तलाशी ली तो 24 लाख रूपए की मार्केट वैल्यू की ब्राउन शुगर बरामद की गई। जिसके बाद तीनो तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो अपना अपराध स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार तीनो अपराधियों मे दो लोग गढ़वा के स्थानीय है जिनपर लातेहार मे भी मामला दर्ज है जबकि एक पलामू जिले का है। इनके पास से एक स्विफ्ट कार,चार मोबाइल भी बरामद किया गया है।
गढ़वा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट