Join Us On WhatsApp

फारबिसगंज में गैस सिलेंडर में विस्फोट, एक दर्जन से ज्यादा लोग चपेट में आए

Gas cylinder exploded in Forbesganj, more than a dozen peopl

Araria - बड़ी खबर अररिया जिले के फारबिसगंज से हैं जहां घर में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हुआ है.
फारबिसगंज के सुल्तान पोखर वार्ड नंबर 2 में मंगलवार की रात सिलेंडर फटने से एक दर्जन से अधिक लोग चपेट में आ गए . घटना के बाद सभी घायलों को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां तीन की नाजुक स्थिति देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। रेफर किए गए लोगों में दो महिलाएं और एक युवक शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात रामानंद पासवान के घर में सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी। सिलेंडर को घर के अंदर से बाहर लाया गया और उसे बुझाने की कोशिश की गई। इसी प्रयास के दौरान अचानक सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया, जिससे वहां मौजूद लोग धमाके की चपेट में आ गए। घायलों में रामानंद पासवान, रेणु देवी, विजय पासवान, छोटू पासवान, छोटू बैठा, विशाल कुमार, रेशमी देवी, अंजली देवी, बबिता देवी और कविता देवी शामिल हैं।सभी का अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है।अनुमंडल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के. एन. सिंह और उनकी टीम द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि तीन घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. सूचना के बाद स्थानीय वार्ड पार्षद समेत कई लोग मौके पर पहुंचे.

 अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp