Daesh NewsDarshAd

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले टेस्ट सीरीज से पहले गौतम गंभीर का खुलासा, इस खिलाड़ी को दी जगह

News Image

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने वाशिंगटन सुंदर पर प्रतिक्रिया दी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जाएगा. वहीं, इससे पहले गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वाशिंगटन सुंदर को इस मैच से ठीक पहले टीम इंडिया में जगह मिली है. वे बैंगलोर टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं हुए थे. गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वाशिंगटन सुंदर की तारीफ की. उन्होंने भारत की प्लेइंग इलेवन पर भी प्रतिक्रिया दी.

गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वाशिंगटन सुंदर को भारत के लिए अच्छा विकल्प बताया. उन्होंने कहा, ''न्यूजीलैंड के पास कई लैफ्ट हैंडर बैटर हैं. हम एक ऐसा गेंदबाज चाह रहे थे जो इनके खिलाफ अच्छी बॉलिंग करे. हमने अभी प्लेइंग इलेवन तय नहीं की है. लेकिन सुंदर हमारे लिए अच्छा विकल्प हैं. हम प्लेइंग इलेवन टॉस से पहले तय करेंगे.'' सुंदर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन उन्हें भारत के लिए अभी तक कम मैचों में खेलने का मौका मिला है.

वाशिंगटन सुंदर के मैच की बात करें कि, भारत के लिए अभी तक 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 6 विकेट झटके हैं. सुंदर का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है. सुंदर ने भारत के लिए 4 पारियों में 265 रन बनाए हैं. इस दौरान नाबाद 96 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. वे टीम इंडिया के लिए 22 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. इसमें 23 विकेट लिए हैं. भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया कि अभी प्लेइंग इलेवन तय नहीं हुई है. यह मैच के दिन ही तय होगी. हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि सुंदर को मौका दिया जा सकता है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image