बिहार के गया जिले में राजधानी एक्सप्रेस से कटकर लोको पायलट की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ, जब लाइट इंजन को गझंडी के लोको बफर में खड़ा करके लोको पाय्लात्ब ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान वो राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और मौके पर भी उनकी मौत हो गई. लोको पायलट की पहचान पंकज कुमार सिंह के तौर पर हुई है.
लोको पायलट की गई जान
ये घटना गुरपा स्टेशन से गझंडी स्टेशन के बीच घटी. जिसमें लोको पायलट की जान चली गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद RPF इंस्पेक्टर जवाहरलाल घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया और इसकी जानकारी GRP को दी गई है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है, जब लोको पायलट पंकज सिंह नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. लेकिन हादसे की वजह क्या रही, इसकी सच्चाई सामने नहीं आ सकी. क्या वाकई लोको पायलट को ट्रैक पर आती राजधानी एक्सप्रेस दिखाई नहीं दी या फिर इस घटना के पीछे कुछ और वजह है, ये तो पुलिस की जांच में ही सामने आ सकेगा.