Gaya Ji : बिहार के गयाजी शहर के रबर डैम फल्गु नदी में सोमवार को सुबह एक युवती का शव मिला हैं। पानी में युवती का शव देखते ही लोग दंग रह गए हैं और इसकी सूचना पुलिस को दिया। जिसके बाद विष्णुपद थाना की पुलिस मौके पर दलबल के साथ पहुंची है और फल्गु नदी से युवती का शव को बाहर निकाला। हालांकि, अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच की कार्रवाई में जुट गई है और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पितृपक्ष मेला में सफाई में लगाए गए नगर निगम के सफाई कर्मी की नजर फल्गु नदी में तालाब में तैरता हुआ शव पर नजर पड़ी तो लोगों की भीड़ जुट गई और तरह-तरह की चर्चा होने लगी।
इस संबंध में विष्णुपद थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि, रबर डेम फल्गु नदी में एक युवती का तैरता हुआ शव मिला है। मृतक युवती की पहचान की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि, किस कारण से युवती ने नदी में डूब कर जान दे दी। पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही है।
गयाजी से मनीष कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :