Desk- STF और गया पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है.एक लाख रुपये के इनामी नक्सली मुन्ना रवानी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी उर्फ मुकेश को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद कई पुलिस पदाधिकारी और एसटीएफ की एक विशेष टीम का गठन किया गया. मऊ थाना क्षेत्र के घिरसिंडी स्थित अपने घर पर आने की सूचना पर छापेमारी की गई थी, जिसमें पुलिस को सफलता मिली. छापेमारी के दौरान पुलिस बल को देखकर वह भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पुलिस बल ने गिरफ्तार किया. इसके पूर्व 22 अप्रैल 2024 को धनगाई थाना क्षेत्र के सिमरौवा गांव में आने की सूचना पर छापेमारी की गई थी, जिसमें नक्सलियों के जरिए पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी और वो जंगल और पहाड़ का फायदा उठाते हुए फरार हो गया था.
मुन्ना गया जिले के कोंच, शेरघाटी, टिकारी और नवादा जिला के रजौली थाना सहित कई नक्सली कांडो में संलिप्त था. गया जिले के विभिन्न थाना में नक्सली कांडों में वह फरार चल रहा था. जिला स्तरीय कुख्यात नक्सलियों में शामिल करते हुए इस पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी. घटनास्थल से नक्सली दस्तावेज और खोखा बरामद किया गया है.