Join Us On WhatsApp

गया पुलिस ने लुटेरा गिरोह का किया खुलासा, हथियार एवं समान के साथ कई अपराधी गिरफ्तार..

Gaya police busted a gang of robbers, several criminals arre

Gaya- बिहार के गया में फाइनेंस कमी के साथ लूट के कई घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का उद्वेदन किया गया है. गया पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

 इस संबंध में जिले के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अलीपुर, बेलागंज एवं पाई बीघा थाना क्षेत्र से लूटी गई 30,500, एक सोने का लॉकेट, लूटने में प्रयोग किया गया दो मोटरसाइकिल, दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मिसफायर कारतूस, दो स्मार्ट मोबाइल फोन और दो कीपैड मोबाइल फोन को बरामद किया गया है । गिरफ्तार अपराधी बिट्टू कुमार उर्फ संतन कुमार, शुभम कुमार उर्फ सुरजन कुमार, सोनू कुमार उर्फ विकास कुमार और गौतम कुमार है।


गिरफ्तार अपराधियों पर विभिन्न थाने में कई लूट की आपराधिक मामले दर्ज है। एसएसपी ने बताया कि 8 अगस्त को वादी ने लिखित आवेदन दिया गया था कि अलीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ज्ञानी बीघा से पैसा कलेक्शन कर टेकारी शाखा जा रहे थे, इस दौरान रास्ता में पावर ग्रेड सादोपुर के पास दो मोटरसाइकिल सवार तीन ने मोटरसाइकिल रुकवा कर पिस्तौल दिखाकर कलेक्शन का रहे पैसा, सोने का लॉकेट, अंगूठी, मोबाइल एवं अन्य कागजात की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था। 


इस संबंध में लिखित आवेदन पर अलीपुर थाना में कांड संख्या 112/24 दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया गया और इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी कर चार अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के अनुसार पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि इनके लूट का नेटवर्क बिहार और झारखंड में भी फैला है। इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

 गया से मनीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp