बड़ी खबर गया जिले से है जहां के मोहनपुर थाना की पुलिस ने हत्याकांड के फरार तीन आरोपी टेंपु मांझी, तरेगनी देवी, रामस्वरूप मांझी को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि, मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत ग्राम बड़की बभनी की रहने वाला दशरथ मांझी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि इनकी लड़की की शादी 10 वर्ष पूर्व प्रभु मांझी के पुत्र से हुआ था. इनकी लड़की को ससुराल वाले द्वारा दहेज को लेकर बार-बार प्रताड़ना एवं मारपीट की घटना की जाती रही.
जिसके बाद 17 अक्टूबर 2022 सूचना दिया गया कि आपकी लड़की की हत्या कर दी गई है. इसकी सूचना पर जब लड़की के परिजन वहां पहुंचे थे तो देखा कि इनकी बेटी मृत अवस्था में घर के बाहर आंगन में है. जिसके बाद वादी के द्वारा मोहनपुर थाने में लिखित आवेदन देकर ससुराल वाले पर दहेज को लेकर हत्या कर देने का प्राथमिकी दर्ज कराया, जिसका कांड संख्या 905/2022 दर्ज किया गया और अनुसंधान प्रारंभ किया गया. जिले में लंबित कांडों में वांछित फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मोहनपुर थानाध्यक्ष द्वारा कांड के तीन नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जिससे पूछताछ के बाद आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.