Join Us On WhatsApp

गया पुलिस केंद्र में SSP ने आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली, परेड का विधिवत किया निरीक्षण...

गया पुलिस केंद्र में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी एसएसपी आनंद कुमार ने ली और परेड का विधिवत निरीक्षण किया।

Gaya police kendr mein SSP ne aayojit saptahik parade ki sal
SSP ने आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली- फोटो : Darsh News

Gaya Ji : गया पुलिस केंद्र में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी एसएसपी आनंद कुमार ने ली और परेड का विधिवत निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), मेजर सार्जेंट, पुलिस केंद्र में प्रतिनियुक्त समस्त पुलिस बल, तथा विभिन्न कार्यालयों से आए पुलिसकर्मी उपस्थित थे। निरीक्षण उपरांत एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे स्वच्छ, सुव्यवस्थित वर्दी धारण करें तथा टर्न आउट का पालन पूर्ण अनुशासन के साथ करें। उन्होंने परेड की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि यह न केवल शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस बनाए रखने में सहायक है, बल्कि इससे कार्य क्षमता एवं अनुशासन में भी वृद्धि होती है।



गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp