Join Us On WhatsApp

गया SSP ने सिपाही को सेवा से बर्खास्त कर दिया, जानें वजह...

Gaya SP dismissed the constable from service

Gaya-बिहार के गया में रामपुर थाना में पोस्टिंग चालक सिपाही सोनू कुमार शर्मा को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.गया के एसएसपी आशीष भारती ने तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है। 

दरअसल, चालक सिपाही सोनू कुमार शर्मा का रामपुर थाना में पोस्टिंग के दौरान रिश्वत लेकर गिट्टी लदे वाहन को छोड़ने का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। इसके बाद ऑडियो क्लिप का जांच कराय गया तो वह सही निकला और आवाज की भी पुष्टि की गई तो सही निकाला।

जिसके बाद जाँच प्राधिकार के द्वारा समर्पित किए गए जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसएसपी ने चालक/सिपाही 119 सोनु कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है और गया जिला के सभी पंजीयों से इनका नाम विलोपित करने का आदेश दिया गया है।


रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp