Sitamarhi -पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने सीतामढ़ी समेत कई रेलवे स्टेशन का दौड़ा किया. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं का जायजा लिया ।
इस दौरान महाप्रबंधक ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग सिस्टम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यो की समीक्षा भी की गई । साथ ही सुरक्षा से जुड़े पहलुओं का भी जायजा लिया गया ।
मौके पर महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह कहा कि पटना के राजेंद्रपुल, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर के रास्ते पटना से हाजीपुर तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक ने रेलखंड के मध्य पड़ने वाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक सिगनलिंग प्रणाली सहित संरक्षा से जुड़े पहलुओं का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल दिया । उन्होंने दरभंगा एवं सीतामढ़ी स्टेशन का भी निरीक्षण किया । सीतामढ़ी में महाप्रबंधक ने सर्कुलेटिंग एरिया, साफ-सफाई, प्रतीक्षालय, एफओबी, प्लेटफार्म सहित यात्रियों को उपलब्ध करायी जा रही समस्त सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया है।
सीतामढ़ी से सूरज कुणाल की रिपोर्ट