देश में बुलेट ट्रेन, अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत जैसी शानदार ट्रेनें लोगों की सुविधाओं के लिए चलाई जा रही है. इसके साथ ही साथ देश के कई रेलवे स्टेशनों को भी मॉडर्न बनाया जाये उसके लिए योजनाएं तैयार की जा रही है. इस बीच अब खबर है कि, भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन का मेट्रो वर्जन लाने की तैयारी में है. हालांकि, इसे फिलहाल वंदे भारत मेट्रो का नाम दिया गया है. ऐसा कहा जा रहा कि, यह ट्रेन छोटी दूरी की यात्राओं के लिए मुफीद साबित होगी. वहीं, बात करें इसके ट्रायल की तो, भारतीय रेलवे वंदे भारत मेट्रो का ट्रायल रन जुलाई से शुरू करने जा रही है.
क्या कहते हैं रेलवे के अधिकारी
इधर, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी की माने तो, फिलहाल उनकी प्राथमिकता वंदे भारत मेट्रो है. इसमें 12 कोच होंगे. इनमें वंदे भारत से बड़े दरवाजे और साइड सीट भी होंगी. इस ट्रेन को तेजी से रफ्तार पकड़ने के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसे चार कोच, आठ कोच और 16 कोच वाले मॉडल में भी चलाया जा सकेगा. ज्यादा भीड़भाड़ वाले रूट्स पर ही 16 कोच वाली वंदे भारत मेट्रो चलाई जाएगी. कहा जा रहा कि, यह ट्रेन उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी, जो कि रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं.
रेल मंत्री ने किया था ऐलान
साथ ही यह आस-पास के शहरों में काम के लिए जाने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2022-23 में पहली बार इस ट्रेन का ऐलान किया था. वहीं, इस ट्रेन को लाने के पीछे की वजह यह बताया जा रहा कि, फिलहाल चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस में सिर्फ बैठने की सीट हैं. इन्हें लंबी दूरी पर नहीं चलाया जाता है. ऐसे में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी जल्द लाई जाएगी.