Daesh NewsDarshAd

12वीं मंजिल से सीधे ग्राउंड फ्लोर पर गिरी लिफ्ट, 10 मिनट तक फंसे रहे मासूम और मां, नहीं मिली मदद

News Image

गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रेंड सोसायटी के पायोनिया टॉवर में शुक्रवार रात एक महिला अपने बेटे के साथ लिफ्ट में फंस गई. लिफ्ट 12वीं मंजिल से फ्रीफॉल होकर ग्राउंड फ्लोर पर गिरी और इसके बाद लॉक हो गई.

शुक्रवार रात को करीब दस बजे आकाशदीप की पत्नी गुरप्रीत पांच वर्षीय बेटे के साथ ग्रांउड फ्लोर से अपने फ्लैट में जा रही थीं. 12वीं मंजिल पर पहुंचते ही लिफ्ट झटके साथ रुक गई और फ्री फॉल होकर ग्राउंड फ्लोर पर आकर रुकी. ग्राउंड फ्लोर पर आने के बाद भी लिफ्ट नहीं खुली. मां बेटे करीब 10 मिनट लिफ्ट में फंसे रहे.

इसके बाद महिला ने अलार्म बजाने और कॉल करने का प्रयास किया, लेकिन जवाब नहीं मिला. करीब 10 मिनट बाद लिफ्ट खुली. इस संबंध में आकाशदीप ने सोसायटी के एडमिन कर्नल राजेश से शिकायत की. एडमिन कर्नल राजेश से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो सकी.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image