Katihar - हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार की देर शाम कटिहार पहुंचे है जहां उनका मिरचाईबाड़ी में जोरदार स्वागत किया गया।
हिन्तुत्व स्वाभिमान यात्रा का आयोजन जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर महाराज प्रमुख रूप से शामिल हो रहे हैं. आयोजकों ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना और बांग्लादेशी घुसपैठ, जनसंख्या नियंत्रण, तथा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के मुद्दों पर जागरूकता फैलाना है।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष छाया तिवारी ने कहा, "हिंदू समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा करनी होगी। बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे गंभीर मुद्दों के प्रति जागरूक होना आवश्यक है ताकि हमारी संस्कृति और समाज को सुरक्षित रखा जा सके। जनसंख्या नियंत्रण के लिए हमें ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है और इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।"
हिंदू स्वाभिमान यात्रा का कार्यक्रम आज कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम मैदान से होगा। केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह यात्रा का नेतृत्व करेंगे और अपनी हुंकार भरेंगे। इसके बाद, यह यात्रा कटिहार के विभिन्न नगर मार्गों से गुजरते हुए पूर्णिया की ओर प्रस्थान करेगी। यात्रा के दौरान जन जागरूकता अभियान, विचार-विमर्श और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो हिंदू समाज के मुद्दों और उनके अधिकारों को उजागर करेंगे।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट