Daesh NewsDarshAd

देश में आज से ग्लोबल कूटनीति इवेंट G20 का आगाज, दिल्ली पहुंचते ही पीएम मोदी से मिलेंगे जो बाइडेन

News Image

भारत में होने वाले अब तक के सबसे बड़े ग्लोबल कूटनीतिक इवेंट G20 का आगाज शुक्रवार से शुरू और अगले 72 घंटे पूरी दुनिया की नजरें भारत पर रहेंगी. हालांकि, मुख्य सम्मेलन 9-10 सितंबर को होना तय है, लेकिन शुक्रवार को ही भारत में लगभग 29 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि आ जाएंगे. रूस से पूतिन और चीन से शी चिनफिंग नहीं आ रहे हैं. उनकी जगह रूस के विदेश मंत्री और चीन के प्रधानमंत्री आ रहे हैं. शुक्रवार को सबसे अहम कूटनीतिक इवेंट अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होगी. माना जा रहा है G20 सम्मेलन से पहले यह मुलाकात बेहद अहम होगी. G20 सम्मेलन के बाद जॉइंट स्टेटमेंट को लेकर अब तक गतिरोध बना हुआ है.

भारत आते ही बाइडन मोदी से करेंगे बात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली आते ही वह एयरपोर्ट से समय की कमी को देखते हुए सीधे पीएम आवास जाएंगे. यहां मोदी के साथ उनकी दो पक्षीय बातचीत होगी. अभी के हिसाब से रात 8 बजे दोनों देशों के बीच बातचीत हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, बातचीत में ट्रेड डील के अलावा शिक्षा और तकनीक के स्तर पर कई तरह के समझौते होने की उम्मीद है. इसी साल जून महीने में अमेरिका में हुई द्विपक्षीय बातचीत के बाद बाइडन के साथ यह दूसरी बातचीत होगी. सूत्रों के अनुसार, G20 के साथ-साथ पीएम मोदी संग अलग से वार्ता के लिए बाइडन ने एक दिन पहले आने का कार्यक्रम बनाया। बाइडन के साथ बातचीत में भारत अपने लोगों के लिए वीजा पॉलिसी में और उदारात लाने का मुद्दा उठा सकता है. बातचीत के बाद मीडिया स्टेटमेंट भी जारी होगा.

दो और बैठकें भी

शुक्रवार को ही बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और मॉरिशस के पीएम के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बातचीत तय है. इसके अलावा बाकी नेताओं के साथ मोदी की बातचीत का समय उनके दिल्ली आने के मुताबिक तय होगा. 9-10 सितंबर को अभी तक इंग्लैंड के PM सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बातचीत तय है. सऊदी के क्राउन प्रिंस 11 सितंबर को द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे.

एक और बड़े सम्मेलन की तैयारी!

सूत्रों के मुताबिक, भारत अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर क्वॉड सम्मेलन आयोजित करने की कोशिश कर रहा है. भारत को 2024 में क्वॉड की मेजबानी करनी है. इसमें भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के राष्ट्राध्यक्ष सदस्य हैं. भारत इस तरह आयोजन करने की तैयारी में है जिससे तीनों राष्ट्राध्यक्षों को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजकीय अतिथि भी बनाया जाए. अगले साल आम चुनाव भी है. इससे पहले 2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस पर राजकीय अतिथि बन चुके हैं. यह कार्यक्रम तभी फाइनल होगा जब तीनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष अपनी सहमति देंगे. G20 के सम्मेलन के दौरान साइडलाइन में क्वॉड की मीटिंग भी हो सकती है.

बाइडन का स्वागत वी. के. सिंह करेंगे

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का एयरपोर्ट पर स्वागत केंद्रीय मंत्री वी. के. सिंह करेंगे. शुक्रवार को ही इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक भी आएंगे. इसके अलावा देर रात तक कई राष्ट्राध्यक्षों के दिल्ली पहुंच जाने की संभावना है. तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत भारतीय संस्कृति के मुताबिक किया जाएगा. इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं. सरकार की ओर से इसकी व्यापक तैयारी की गई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image