Daesh NewsDarshAd

गन्ना विभाग का किसान को बड़ा तौफा

News Image

गन्ना विभाग के मंत्री कृष्णनंदन पासवान का प्रेस कॉन्फ्रेंस

गन्ना राज्य का महत्वपूर्ण नगदी एवं वाणिज्यिक फसल हैकृषि आधारित उद्योगों में गन्ना चीनी उद्योग का एक महत्वपूर्ण स्थान है गन्ना उद्योग से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की आय में बढ़ोतरी संभव हैराज्य सरकार गन्ना की खेती तथा गन्ना उद्योगों के लिए कृषि मैप कार्यक्रम लागू कर रही हैराज्य में चीनी का उत्पादन 2006-7 में 4.51 लाख मीट्रिक टन था 2023 -24 में बढ़कर 6.87 लाख मीट्रिक टन हो गया है 2019-20 में रीगा चीनी मिल का परिचालन बंद हो गया था रीगा चीनी मिल फिर से शुरू होने की संभावना बन गई है इसी पेराई  सत्र में रीगा मील शुरू होने की संभावना है रीगा इलाके का गन्ना देश का सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाला है राज्य में 11 चीनी मिल जल्द शुरू होगा राज्य में अभी 10 चीनी मिल है राज्य में पहली बार पहली बार गुड उद्योग प्रोत्साहन की स्वीकृति प्रदान की गई है 2024 25 में 81 गुड इकाइयों की स्थापना के लिए 12 करोड़ 40 लख रुपए की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है इस योजना में प्रदर्शित लाने हेतु ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उद्यमियों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी इसके लिए विभाग के द्वारा केन केयर सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया है 1 अक्टूबर से इसकी शुरुआत होगी

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image