पटना पहुँचे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के झारखंड दौरे पर कसा तंज. बोले मैं देवघर मंदिर का ट्रस्टी हूँ,मैंने पंडो को बोला है आप राहुल गांधी जी को दर्शन करा दें, वैसे भगवान राम यहां कांवर लेकर आए थे, राहुल गांधी की सभा में केवल मुस्लिम ही होते हैं,बांग्लादेश घुसपैठियों को एकजूट करने में लगे हैं, हम तो चाहेंगे राहुल गांधी राम मंदिर का भी दर्शन करें, राहुल गांधी जी से चाहेंगे हिंदुओं की वो रक्षा करें,क्योंकि मुस्लिम साथ नहीं देंगे, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे, वैसे राहुल गांधी वहीं जाते है जहां मुस्लिम वोटबैंक दिखता है.