Patna City- पटना पुलिस के खिलाफ व्यवसाईयों ने आज विरोध मार्च निकाला. उन्होंने पुलिस पर मनमानी और दबंगई करने का आरोप लगाया.
दरअसल पटना सिटी के चौक थाना थाना की पुलिस भगत सिंह चौक स्थित ज्वेलरी शॉप जगमोहन लाल शिवरतन लाल दुकान में एक केस के मामले में सीसीटीवी फुटेज को देखने के लिए गई थी, जहां दुकानदार ने दुकान में भीड़ की बात कहते हुए सीसीटीवी फुटेज के लिए कल आने को कहा. पुलिसकर्मी ने दुकानदार के टोन पर आपत्ति जताई,इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ा और तू-तू मैं-मैं होने लगी,जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
इसी विवाद को लेकर आज पटना सिटी के स्वर्ण व्यवसायी पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर गए. उन्होंने स्वर्ण व्यवसाय संघ के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए आक्रोश मार्च निकाला और पुलिस प्रशासन के दुर्व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई.यह आक्रोश मार्च पटना सिटी के पानी टंकी से निकलकर चौक थाने का घेराव करते हुए चौक थाना पटना सिटी डीएसपी 2 गौरव कुमार को ज्ञापन सौंपा।
मीडिया से बात करते हुए पटना सिटी के स्वर्ण व्यवसाई संघ के अध्यक्ष शशि शेखर रस्तोगी ने बताया कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी बिना अनुमति के किसी के दुकान में ना जाए ऐसा एक कानून बनाना चाहिए.ऐसा कानून महाराष्ट्र में बना हुआ है और बिहार में भी बनाने की जरूरत है जिससे प्रशासन किसी भी दुकान में बिना अनुमति के नहीं जाए.
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट..