Join Us On WhatsApp

धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए सुनहरा अवसर, भारत गौरव ट्रेन में मिल रही विशेष सुविधायें

Golden opportunity to visit religious places, special facili

DESK- भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से कम पैसे में विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों की यात्रा का अवसर हम लोग उठा सकते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड  कोलकाता से पहली बार "भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है यह पर्यटक ट्रेन दिनांक 18.05.2024 को न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन-रामपुरहाट, दुमका-भागलपुर-जमालपुर-किउल -पटना स्टेशन पर तीर्थ यात्रियो को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी, और तीर्थ स्थलों जैसे की माता वैष्णो देवी -हरिद्वार- ऋषिकेश-मथुरा-वृन्दावन अयोध्या का दर्शन कराते हुए, दिनांक 26.05 2024 को वापस लौटेगी।जिसका यात्रा शुल्क:- 17900/- प्रति व्यक्ति स्लीपर क्लास में यात्रा करने को लेकर होगा वही गैर वातानुकूलित होटल में रात्री विश्राम की सुविधा दी जायेगी साथ ही यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह-शाम चाय दिया जाएगा वही घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था दी जायेगी कोच मे सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।यात्रियों के लिए यात्रा बीमा कवरेज भी रहेगा

 मोतिहारी में एरिया ऑफिसर अरविंद कुमार चौधरी ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा  कि इस यात्रा से संबंधित विशेष जानकारी एवं बुकिंग के लिए IRCTC, 3, कोइलाघाट, कोलकाता एवं दूरभाष संख्या 8595904074/7980025755 से प्राप्त कर सकते है, या IRCTC के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है, या MRCTC के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते है। 

मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp