Join Us On WhatsApp

खुशखबरी :निहार भूषण समेत 103 पुलिस इंस्पेक्टर बने DSP, देखें सूची..

Good news 103 police inspectors of Bihar got promotion to DS

Desk- बिहार पुलिस के 103 पुलिस इंस्पेक्टर के लिए खुशखबरी है क्योंकि नीतीश सरकार ने उन्हें अब डीएसपी में प्रोन्नति दे दी है. थानेदारी और अंचल निरीक्षक का कार्य संभालने वाले इंस्पेक्टर अब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में काम करेंगे.

 103 पुलिस इंस्पेक्टर को डीएसपी में प्रोन्नति से संबंधित आदेश गृह विभाग द्वारा जारी कर दी गई है. आदेश के साथ सभी 103 पुलिस इंस्पेक्टर की सूची भी जारी की गई है. पदभार ग्रहण करने के साथ ही इन्हें डीएसपी का वेतनमान भी मिलने लगेगा. बताते चलें कि प्रोन्नति पाने वाले अधिकांश पुलिस इंस्पेक्टर 1994 बैच के दरोगा हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp