Join Us On WhatsApp
BISTRO57

खुशखबरी : बिहार के मेडिकल कॉलेज के लिए 1339 असिस्टेंट प्रोफेसर की निकली नियुक्ति..

Good news: 1339 assistant professors have been appointed for

Patna - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद बिहार के अलग-अलग विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गई है. इस सिलसिले में 

बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों के 23 विभागों (स्पेशियलिटी) में रिक्त पड़े असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

 असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 1339 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जून 2024 से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई तक bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 26 जुलाई ही है।

 आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रिक्त सीटों की संख्या जारी की गई है. इसके अनुसार


एनाटॉमी - 49

एनेस्थेसिया - 99

बायो केमिस्ट्री - 48

डेंटल डिजीज - 23

ओप्थेल्मोलॉजिस्ट - 47

ईएनटी - 50

एफएमटी - 55

माइक्रोबायोलॉजी- 45

मेडिसिन - 119

ऑर्थोपेडिक - 59

गायनोकोलॉजी व ऑब्सटेट्रिक्स - 88

साइकेट्रिस्ट - 56

साइकोलॉजी - 46

फार्माकोलॉजी - 39

पीएसएम - 45

पाथोलॉजी - 57

पीडियाट्रिक - 74

पीएमआर - 41

रेडियोलॉजी - 64

डरमेटोलॉजी - 56

टीबी एंडएं चेस्ट - 67

जेरियाट्रिक्स - 36

रेडियोथेरेपी - 76

 वही इस बहाली के लिए न्यूनतम योग्यता

 संबंधित विभाग में एमडी/ डीएनबी और अधिकतम उम्र सीमा - 45 वर्ष है.वेतनमान - 15600-39100 , ग्रेड पे- 6600 रुपये। 11 पे-लेवल का है.

 इस निफ्टी के पूरा होने के बाद विभिन्न मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होगी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp