Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रीगा चीनी मिल को लेकर बड़ी खुशखबरी..

 good news about Riga sugar mill

Sitamarhi -बर्षो से बंद पड़े सीतामढ़ी के रीगा चीनी मिल के फिर से शुरू होने की उम्मीदें बढ़ गई है ।बंगलोर की एक कंपनी ने चीनी मिल को अपने अधिपत्य में ले लिया है ।आने वाले सीजन में चीनी मिल के चिमनी से धुआं निकलने की संभावना है ।नए मालिक ने चीनी मिल का मुआयना किया और चीनी मिल को फिर से खोले जाने को लेकर घोषणा की ।निरानी शुगर कंपनी लिमिटेड ने इस चीनी मिल को नीलामी में खरीद लिया अब मिल के खुलने के पूरे आसार सामने आने लगे हैं ।

बताते चलें कि सीतामढ़ी के रीगा चीनी मिल से तकरीबन पचास हजार किसानों की रोजी रोटी जुड़ी हुई थी वही सात सौ कर्मी चीनी मिल में काम कर राहे थे. चीनी मिल के बंद हो जाने की वजह से रातों रात बेरोजगार हो गए थे ।चीनी मिल के फिर से खुलने की खबर से किसानों में खुशी है. चीनी मिल के फिर से खुलने की संभावना को देखते हुए सत्ताधारी दल के नेता इसे नीतीश सरकार की बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं.

 सीतामढ़ी से सूरज कुणाल की रिपोर्ट 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp