Daesh NewsDarshAd

खुशखबरी : बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा, जाने डिटेल..

News Image

Desk- 1275 दरोगा का रिजल्ट निकल गया है और अब सिपाही भर्ती परीक्षा की भी प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
 21391 सिपाही के पदों के लिए स्थगित की गई परीक्षा का नया डेट जारी हो गया है. यह परीक्षा  7 अगस्त से 28 अगस्त के बीच 6 तिथियों में प्रदेश के सभी 38 जिलों में आयोजित होगी. सभी परीक्षाएं एक शिफ्ट में ही आयोजित होगी.

 केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 18 लाख के करीब अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक दिन प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगभग 3 लाख के करीब परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए 31 जुलाई से प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. 7 अगस्त की परीक्षा के लिए 31 जुलाई से, 11 की परीक्षा के लिए 4 अगस्त से, 18 की परीक्षा के लिए 11 अगस्त से, 21 की परीक्षा के लिए 14 अगस्त से, 25 की परीक्षा के लिए 18 अगस्त से और 28 की परीक्षा के लिए 21 अगस्त से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं

 बताते चलें कि 1 अक्टूबर 2023 को परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन 1 अक्टूबर की परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था और बाकी की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी.

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image