Patna- मन मुताबिक जगह पर तबादला कराने का इंतजार कर रहे बिहार के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. तबादला नीति के लिए बनी चार सदस्य कमेटी ने विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ के साथ बैठक की है. बैठक में शिक्षक की सहूलियत के अनुसार तबादला नीति बनाने पर जोर दिया गया है इससे पहले शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने भी कहा था कि शिक्षकों की सुविधा के लिए तबादला नीति बनाई जाएगी.इसमें पति-पत्नी एवं स्वास्थ्य कारणों एवं दिव्यांग जनों को विशेष सुविधा दी जाएगी यह लोग अपनी इच्छा के अनुसार अपने गांव एवं आसपास के स्कूलों में तबादला करा सकेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग जल्द ही काउंसलिंग शुरू कर सकता है.
बताते चलें कि इससे पहले के के पाठक के अपर मुख्य सचिव रहते तबादला नीति बनाई जा रही थी उसमें सभी शिक्षकों को दूसरे जिला या गृह अनुमंडल से दूसरे जगह भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन सरकार के विशेष निर्देश के बाद शिक्षा विभाग अब ऐसी तबादला नीति तैयार कर रही है जिसमें शिक्षकों को घर या आसपास के क्षेत्र में स्कूलों मैं तबादला किया जाएगा. इस ताबदले का इंतजार लाखों शिक्षक काफी दिनों से कर रहे हैं.
बताते चले सबसे ज्यादा परेशानी महिला शिक्षकों को है. कई अपने मां पिता के गांव में नियोजित शिक्षक के रूप में योगदान दिया था बाद में उनकी शादी हो गई लेकिन वह अभी भी ससुराल से ज्यादा अपने नैहर में ही रहने को मजबूर हैं. इस वजह से उनका पारिवारिक जीवन भी परेशानी वाला साबित हो रहा है. कई ऐसे परिवार हैं जिसमें पति और पत्नी दोनों शिक्षक हैं लेकिन दोनों का पदस्थापन दो अलग-अलग जिला में है लेकिन अब नई शिक्षा तबादला नीति के तहत इन दोनों को एक ही इलाके में काम करने का अवसर मिल सकता है..